विजडन की दशक की श्रेष्ठ टीम में धोनी, कोहली और रोहित, पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

विजडन की दशक की श्रेष्ठ टीम में धोनी, कोहली और रोहित, पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह.

virat kohli rohit sharma ms dhoni

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मौजूदा कप्तान रनमशीन विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा को विजडन ने दस वर्षों की श्रेष्ठ टीम में जगह दी है। रोहित जहां ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के साथ ओपनर की ही भूमिका में हैं वहीं विराट को तीसरे और धोनी को छठे क्रम पर रखा गया है। बांग्लादेश से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं लेकिन पाकिस्तान से कोई खिलाड़ी इस टीम में नहीं है। 
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को चौथे नंबर पर रखा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर भी शामिल हैं। गेंदबाजों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क भी इसमें शामिल हैं।


टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स,जोस बटलर, एमएस धोनी, शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, डेल स्टेन 

No comments:

Post a Comment

रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh ने खुलासा किया कि उन्होंने शेफाली शाह की दिल्ली क्राइम 2 देखी थी: 'डेढ़ दिन में खत्म'

 रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh ने खु लासा किया कि जब वह अपनी हालिया रिलीज कटपुतली की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने दिल्ली क्राइम 2 देखी...