keyboard में शॉर्टकट क्या क्या हे.

अगर आप रोजाना की-बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि आज हम आपको की-बोर्ड से जुड़े कुछ जरूरी शॉर्टकट्स बताएंगे, जिससे आप अपना काम तेजी से खत्म कर पाएंगे। इससे आपका समय बचेगा और बार-बार माउस का उपयोग भी नहीं करना पड़ेगा। तो आइए इन शॉर्टकट्स पर डालते हैं एक नजर...
Ctrl + Z
यह शॉर्टकट आपके लिए बहुत जरूरी है। अगर आप गलती से नोटपैड पर लिखे टेक्स्ट को डिलीट कर देते है, तो इस शॉर्टकट के जरिए आप उसे वापस ला सकते है। हालांकि, आपको टेक्स्ट वापस लाने के लिए कंट्रोल प्लस जेड को तुरंत प्रेस करना होगा। वहीं, आप इस शॉर्टकट को देरी से इस्तेमाल करेंगे, तो यह काम नहीं करेगा।
Ctrl + A
आप इस शॉर्टकट के जरिए टेक्स्ट, फाइल और फोल्डर को एक बार में सिलेक्ट कर सकते है। इससे आपका काम तेजी से पूरा होगा और समय की भी बचत होगी। साथ ही आपको माउस उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
Ctrl + C
ज्यादातर लोगों को इस शॉर्टकट की जानकारी हैं। आप इस शॉर्टकट के जरिए बिना माउस के एक बार में किसी भी टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा।
Alt + Tab
इस शॉर्टकट से आप दो टैब के बीच स्विच कर सकते है। इस शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऑल्ट बटन को दबाए रखने के साथ टैब बटन पर क्लिक कर विंडो बदल सकते है। इससे आप कम समय में ज्यादा काम कर सकेंगे।
Ctrl + Alt + Del
अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग हो जाता है, तो आप इस शॉर्टकट के जरिए टास्क मैनेजर बॉक्स को ओपन कर डिवाइस को बंद कर सकते है। इसके लिए आपको कंट्रोल, ऑल्ट और डिलीट बटन को एक साथ प्रेस करना होगा।
Ctrl + N
आप इस शॉर्टकट के जरिए वेब ब्राउजर में नया विंडो ओपन कर सकते है। इससे आपको माउस के कर्सर को गूगल क्रोम ब्राउजर तक लेकर नहीं जाना होगा। इससे आपका समय बचेगा।
If you use the keyboard daily, then this news is very important for you. Because today we will tell you some important shortcuts related to the keyboard, so that you will be able to finish your work fast. This will save you time and will not have to use the mouse again and again. So let's have a look at these shortcuts ...
Ctrl + Z
This shortcut is very important for you. If you accidentally delete the text written on notepad, you can bring it back through this shortcut. However, you must immediately press Control Plus Z to return the text. At the same time, if you use this shortcut late, it will not work.
Ctrl + A
You can select text, file and folder at once through this shortcut. This will complete your work faster and will also save time. Also you do not have to use a mouse.
Ctrl + C
Most people are aware of this shortcut. You can copy any text at once without a mouse through this shortcut. This will also save your time.
Alt + tab
With this shortcut, you can switch between two tabs. To use this shortcut, you can hold the alt button and change the window by clicking on the tab button. With this you will be able to do more work in less time.
Ctrl + Alt + Del
If your computer or laptop hangs, you can open the task manager box and close the device through this shortcut. For this, you have to press the control, alt and delete buttons simultaneously.
Ctrl + N
You can open a new window in the web browser through this shortcut. With this, you do not have to move the mouse cursor to the Google Chrome browser. This will save you time.

No comments:

Post a Comment

रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh ने खुलासा किया कि उन्होंने शेफाली शाह की दिल्ली क्राइम 2 देखी थी: 'डेढ़ दिन में खत्म'

 रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh ने खु लासा किया कि जब वह अपनी हालिया रिलीज कटपुतली की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने दिल्ली क्राइम 2 देखी...